देश में ही बनेंगे एयरो इंजन; Rolls-Royce ने भारत की इस कंपनी के साथ किया समझौता, स्टॉक पर बनाए रखें नजर
Rolls Royce and Azad Engineering PartnershipRolls Royce ने हैदराबाद की Azad Engineering के साथ MoU साइन किया है, भारत में एयरो-इंजन कॉम्पोनेंट्स बनाए जाएंगे.
Azad Engineering करेगी सप्लाईआजाद इंजीनियरिंग को मिली साझेदारी के बाद, डिफेंस एयरक्राफ्ट इंजन के कॉम्पोनेंट्स की सप्लाई और मैन्यूफैक्चरिंग करेगी.
डिफेंस इकोसिस्टम में सहयोग Rolls Royce के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट Alex Zino ने बताया कि इस साझेदारी से भारत में डिफेंस इकोसिस्टम को मजबूत करने का काम होगा.
भारत में Rolls-Royce का इकोसिस्टम Rolls-Royce ने भारत में अपने इकोसिस्टम में स्थानीय भागीदारी, संयुक्त उद्यम, और इंजीनियरिंग क्षमता को बढ़ाने का एलान किया है.
Azad Engineering के स्टॉक में एक्शन Rolls Royce के साथ किए गए एग्रीमेंट के बाद, Azad Engineering के स्टॉक में भारी वृद्धि दर्ज की गई, जो ने ट्रेडिंग सेशन में उच्च स्तरों को छुआ.