National Girl Child Day Wishes साल 2008 से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
तब से लेकर आज तक हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है।
आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ भी ली थी तो इन मैसेज के साथ दें बालिकाओं को शुभकामनाएं।
1
. दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी ही आई है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
2. दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है बेटी,
मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है बेटी.
हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे!
3. तुझे मैं इस दुनिया में लाई,
तू है मेरी परछाई,
बेटी दूर भले ही रहती है,
पर होती नहीं पराई।
4. बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरान है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी मां-बाप की जान है।
5. ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियां न कर पाई है
बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
Massive 7.2 Magnitude Earthquake Rocks Xinjiang, Sends Tremors Across Delhi-NCR!
Learn more