नए साल ऑफर के तहत, हंटर 350 के सभी तीन वेरिएंट्स पर डिस्काउंट मिल रहे हैं।
बेस वेरिएंट Retro की ऑन-रोड कीमत दिल्ली में करीब 1.66 लाख रुपये से शुरू होती है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की ऑन रोड कीमत1,66,164 है .
इस बाइक को आप सबसे कम EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं.
इस EMI प्लेन में 20,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीने की किस्त बनवा सकते हैं.
जिसमें प्रति महीने 4,855 रुपए की किस्त जमा करनी होगी और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 12% आएगा.
टोटल लोन अमाउंट 1,49,164 रुपए का होगा।