इनफिनिक्स ने दिसंबर 2023 में टेक मंच पर अपनी ‘हॉट 40’ सीरीज़ को पेश किया था जिसके तहत Hot 40, Hot 40i और Hot 40 Pro लॉन्च हुए थे। अब यह मोबाइल सीरीज़ भारत आने के लिए तैयार है जिसकी शुरूआत हॉट 40आई स्मार्टफोन से होगी।
टेक कंपनी इनफिनिक्स इंडिया में अपनी लेटेस्ट हॉट 40 सीरीज़ लेकर आ रही है तथा आने वाले कुछ ही दिनों में Infinix Hot 40i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर देगी।
Infinix Hot 40i इंडिया प्राइसइनफिनिक्स हॉट 40आई ब्रांड का लो बजट स्मार्टफोन होगा जो सस्ते रेट में ही मुहैया कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह फोन 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा।
स्क्रीन इनफिनिक्स हॉट 40आई स्मार्टफोन में 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है।
परफॉर्मेंस यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 13 आधारित एक्सओस 13.0 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला यूनिसोक टी606 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इनफिनिक्स हॉट 40आई माली-जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फ्रंट कैमरा Infinix Hot 40i का सेल्फी कैमरा इसकी प्रमुख यूएसपी होगा। ग्लोबल मार्केट में यह मोबाइल 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया था जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि फोन के इंडियन मॉडल में भी हमें 32एमपी सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
बैक कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।
बैटरी यह इनफिनिक्स मोबाइल 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। हॉट 40आई यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है।
वैलेंटाइन गिफ्ट्स < 1000: बजट-फ्रेंडली गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए!