REET BHARTI: राजस्थान में नई सरकार गठन के बाद इस खबर के बारे में आई जानकारी

REET BHARTI

REET BHARTI: राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद विभिन्न विभागों की ओर से 100 दिनों की कार्य योजना तैयार की गई है पर उसमें शिक्षा विभाग की 100 दिवसीय कार्य योजना में रीट भर्ती को शामिल नहीं किया। इसी कारण जो भी विद्यार्थी रीट की तैयारी कर रहे हैं, उन युवाओं को रोजगार मिलने में देरी होने की आशंका है।

जो विद्यार्थी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनको अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। परंतु सरकार की ओर से कार्य योजना के अंतर्गत 3 महीने में प्रक्रियाधीन  भर्तियों को पूरा करने का आदेश दिया गया है। जिसमें वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं अन्य संवर्गों के रिक्त पदों की गणना होगी। इसके पश्चात ही यह तय किया जाएगा कि कितने पदों पर भर्ती होगी।

जिले में बड़ी संख्या में युवा REET BHARTI की तैयारी कर रहे हैं

अलवर जिले में जो गत रीट भर्ती परीक्षा हुई थी, उसमें 3500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और इस साल दो हजार विद्यार्थी रीट में जुड़ने की वजह से इनकी  संख्या 5  हजार 500 हो गई है। इन तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की 100 दिन की कार्य योजना में कुछ भी नहीं मिला। 

यह भी पढ़े- 

UP POLICE BHARTI: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा कब होगी, इस पर तारीख पर एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है।

UP ROADWAYS BHARTI 2024: रोडवेज़ बसों के लिए महाभर्ती, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

अगर सरकार की इस कार्य योजना के अंतर्गत रीट को भी शामिल करते तो काफी अभ्यर्थियों को राहत मिलती। वहीं, अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि सरकार की ओर से रीट भर्ती को नहीं देकर बीएसटीसी करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार से दूर किया गया है। जिले में b.ed करने वाले युवा शिक्षक भर्ती सेकंड ग्रेड में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं, परंतु बीएसटीसी करने वाले विद्यार्थियों को इसमें बैठने का मौका नहीं मिलेगा। REET BHARTI

यह भी पढ़े-

Open Boost Your Study Game: Easy Tips for Success!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top